जम्मू: माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मामले की जांच के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है।
जांच कमेटी की अध्यक्षता प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह) करेंगे।
इसके अलावा जम्मू के एडीजीपी और डिवीजनल कमिश्नर इसके सदस्य होंगे। उपराज्यपाल ने हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं के परिजन को 10 लाख रुपये, जबकि घायलों को दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की है।
इस बीच कटड़ा ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉक्टर गोपाल दत्त ने अब तक भगदड़ में 12 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में अधिकतर श्रद्धालु दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से हैं।
इनमें जम्मू का भी एक श्रद्धालु शामिल है, जबकि घायलों की संख्या 20 से अधिक है। घायलों का इलाज नारायणा अस्पताल कटड़ा में किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि हादसा शनिवार सुबह 2.30 बजे के करीब हुआ। भगदड़ मचने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। बताया गया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।