Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की नौशेरा विधानसभा (Nowshera Assembly) से चुनाव (Election) लड़ रहे BJP के उम्मीदवार रविंद्र रैना (Ravindra Raina), देश में सबसे गरीब उम्मीदवार (Poorest Candidate) है।
उनके खाते में मात्र 1 हजार रुपए जमा हैं और संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है।
बीते 10 सालों में जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर नेताओं की संपत्ति दोगुनी हो गई है तो वहीं रैना पहले से भी गरीब हो गए हैं।
रविंद्र रैना ने 2014 के चुनाव में जो हलफनामा दिया था, उसके मुताबिक उनके पास 20 हजार रुपये कैश थे और 1000 रुपये सेविंग्स अकाउंट में थे।
रैना के खिलाफ कोई आपराधिक केस (Criminal Case) दर्ज नहीं है। उन्हें किसी मामले में आरोपी या दोषी नहीं ठहराया गया है।
उन्होंने जो एफिडेविट दाखिल किया है, उसके मुताबिक रविंद्र रैना के पास 1000 रुपये ही कैश हैं। इस तरह 2014 के मुकाबले उनके पास 20,000 रुपये की कमी हो गई है।
रविंद्र रैना उर्फ रविंद्र कुमार शर्मा राजौरी के नौशेरा के रहने वाले हैं।
उन्होंने अपने ए़फिडेविट में बताया है कि उनके पास 1000 रुपये ही नकद है और कोई वाहन नहीं है। इसके अलावा जूलरी, कृषि भूमि, पैतृक संपत्ति, गैर-कृषि भूमि एवं अन्य वित्तीय और आवास संपत्तियां भी उनके नाम पर नहीं हैं।
रैना ने बताया है कि उनके पास जम्मू के गांधी नगर में सरकारी आवास है। यह उन्हें 2014 में विधायक चुने जाने पर आवंटित हुआ था।
आक्रामक तेवरों के लिए रविंद्र रैना मशहूर
उनका जन्म नौशेरा के पहाड़ी ब्राह्मण परिवार में हुआ था । वह 2017 से ही जम्मू-कश्मीर में BJP के अध्यक्ष हैं। भाजपा से पहले वह RSS में सक्रिय रहे थे।
रैना ने नौशेरा विधानसभा सीट से 2014 में 37,374 वोट पाकर जीत हासिल की थी। उन्होंने PDP के सुरिंदर चौधरी को 9,503 वोटों से हराया था।रैना पर किसी तरह का बिजली, फोन और पानी का बिल भी बकाया नहीं है।
साइंस ग्रैजुएट रविंद्र रैना ने ह्यूमन राइट्ल और ड्यूटीज एजुकेशन में डिप्लोमा भी किया है। रविंद्र रैना जम्मू-कश्मीर में BJP के शीर्ष नेताओं में से एक हैं और वह फिलहाल विधानसभा चुनाव में कैंपेन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।