Jammu Tawi Station Yard Remodeling: जम्मूतवी स्टेशन (Jammu Tawi Station) पुनर्विकास कार्य के चलते जम्मू तवी स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग (Jammu Tawi Station Yard Remodeling) के लिए ब्लॉक लिया जाएगा।
इस दौरान रांची रेल मंडल से होकर परिचालित ट्रेन टाटानगर-जम्मूतवी व संबलपुर-जम्मूतवी का आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ अमृतसर स्टेशन (Amritsar Station) पर होगा।
ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर Jammu Tawi Express (वाया-मूरी) व ट्रेन संख्या 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (वाया-रांची) का 13 नवंबर से 29 जनवरी 2025 तक जम्मूतवी स्टेशन के स्थान पर अमृतसर स्टेशन पर आंशिक समापन होगा।
ट्रेन संख्या 18102 जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस (वाया-मुरी) और ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस का परिचालन (वाया- रांची) 16 नवंबर से 1 फरवरी 2025 तक जम्मूतवी स्टेशन के स्थान पर अमृतसर स्टेशन से ही किया जाएगा।