जम्मू एयरपोर्ट परिसर में दो धमाके, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के टेक्निकल एयिया में रविवार तड़के दो धमाके हुए हैं।

हालांकि इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह जम्मू एयरपोर्ट परिसर के बिल्कुल निकट है।

इंडियन एयरफोर्स की तरफ से ट्वीट कर घटना की जानकारी दी गयी है जिसमें बताया गया है कि धीमी तीव्रता के दोनों धमाके स्टेशन के कड़ी सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में हुए।

पहले विस्फोट के कारण हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र स्थित एक इमारत की छत को नुकसान पहुंचा है।

जबकि दूसरा विस्फोट खुले क्षेत्र में किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है।

पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर विभिन्न पहलुओं की जांच में जुटी है।

Share This Article