जमशेदपुर : तीन साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने जमशेदपुर के एक शख्स को ठगी (Fraud) का शिकार बनाया। इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे तक लगातार छापेमारी के बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई पंछी मोहल्ला निवासी आसिफ रजा, परसूडीह गोलपहाड़ी निवासी जगजीत सिंह और शंकरपुर निवासी समीर शर्मा शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 18 से 19 वर्ष है। सभी बड़े स्कूलों में पढ़ चुके हैं।