जमशेदपुर : एक पार्टी में गए एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद जिला सर्विलांस विभाग सकते में आ गया है।
संक्रमितों में माता-पिता और बच्चा शामिल है। इस परिवार का एक व्यक्ति जब अस्पताल में भर्ती हुआ तो वहां संकमित पाया गया।
इसके बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग में उसके घर जाकर जांच की गयी तो वहां दो संक्रमित मिले, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं था। इस दौरान पता चला कि वे लोग बिष्टूपुर के एक हॉल में हुई पार्टी में शामिल हुए थे।
एक व्यक्ति को स्वाइन फ्लू के लक्षण के लिए भर्ती किया गया
शहर में जो पॉजिटिव निकल रहे हैं, उसमें 44 में ही लक्षण पाए जा रहे हैं। जिनमें लक्षण नहीं पाया जाता है, उनके संक्रमित होने का पता तब चलता है,
जब वे अस्पताल में जाकर भर्ती होते हैं। उनमें अन्य बीमारियां भी होती हैं। इसके बाद जब उनकी जांच की जाती है तो वे पॉजिटिव पाए जाते हैं।
मसलन एक व्यक्ति को स्वाइन फ्लू के लक्षण के लिए भर्ती किया गया। इसी मर्ज के लिए उसका स्वैब लिया गया, लेकिन जब उसकी कोरोना जांच की गयी तो वह संक्रमित पाया गया।
यहां दो दिन पहले जो तीन लोग पॉजिटव पाए गए थे
पॉजिटिव पाए जाने वालों में कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने किसी यात्रा या फिर कंपनी में योगदान के लिए अपनी जांच कराने के लिए आए थे।
जब उन लोगों की जांच की गयी तो वे संक्रमित पाए गए। एक ही परिवार के तीन लोगों के संक्रमित होने और वह भी पार्टी में जाने की घटना के बाद से ही जिला सर्विलांस विभाग सकते में है, क्योंकि दो दिन पहले जो तीन लोग पॉजिटव पाए गए थे, उनमें से दो लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।