जमशेदपुर साकची थाने का ASI धर्मेंद्र सिंह ही निकला तृषा पटेल का हत्यारा, इसलिए गला दबाकर मार डाला

News Aroma Media
3 Min Read

जमशेदपुर: 17 नवंबर को तार कंपनी तालाब से बरामद 30 वर्षीया युवती तृषा पटेल उर्फ वर्षा के शव मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

बिष्टुपुर साउथ पार्क रिलायंस फ्रेश के पीछे क्वार्टर में रहने वाली तृषा की हत्या गला दबाकर साकची थाने के एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने ही की थी।

आरोपी ने अपना जुल्म कबूल करते हुए बताया कि तृषा के साथ उसका चार साल से संबंध था, लेकिन अब वह ब्लैकमेल करते हुए 4 लाख रुपए की मांग कर रही थी।

शादी करने का भी दबाव बना रही थी। इसको लेकर विवाद हुआ था। यह खुलासा हत्यारोपी एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने टेल्को थाने में पूछताछ के दौरान किया है।

रात 9 बजे क्वार्टर लेजाकर बनाया अवैध संबंध और 11 बजे गला दबाकर मार डाला

12 नवंबर की रात 9 बजे एएसआई बिष्टुपुर से महिला को बाइक पर बैठाकर खड़ंगाझार टीओपी के पास अपने क्वार्टर में ले गया। वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया व फिर विवाद होने पर रात 11 बजे के बाद गला दबाकर हत्या कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपी ने कहा. हत्या के बाद शव बोरा में भरा। बाइक से शव को रात 1ण्30 बजे तार कंपनी के पास तालाब में फेंक दिया और वापस क्वार्टर में आकर सो गया।

ऐसे शव को लगाया ठिकाना

शव ले जाने से पहले एएसआई ने तार कंपनी के पास ड्यूटी देने वाले गार्ड को फोन करके लोकेशन पूछा। फिर दूसरे रास्ते से बाइक पर शव लेकर पहुंच गया।

13 नवंबर को साकची सीसीआर डीएसपी से 13 से 26 नवंबर तक अपने गांव बक्सर जाने की बात बोलकर छुट्टी ली और चला गया।

हत्या में इस्तेमाल बाइक जब्त

पुलिस को मोबाइल पर कई साक्ष्य मिले हैं। हत्या में इस्तेमाल बाइक जब्त की है।

तार कंपनी तालाब वाले मार्ग पर लगे कैमरा से फुटेज निकाला जा रहा है। बता दें कि 17 नवंबर को तार कंपनी तालाब में तृषा का शव बोरे में मिला था।

क्या कहता है हत्यारोपी एएसआई

धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया. मैं शादीशुदा हूं। मेरे दो बच्चे हैं। तृषा से मेरा 4 साल से संबंध था। मैं अक्सर उसे खड़ंगाझार स्थित क्वार्टर में ले जाता था। महिला शादी का दबाव बना रही थी।

मैं राजी हुआ तो वो मुकर गई। 4 लाख रुपए मांगकर ब्लैकमेल करने लगी। 8 नंवबर को महिला मेरे क्वार्टर पर आई। दो दिनों तक रही। इस दौरान हमारे बीच विवाद हुआ। इसके बाद मैंने हत्या की योजना बना डाली।

Share This Article