जमशेदपुर: कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के बीच एमजीएम मेडिकल काॅलेज व अस्पताल कोरोना मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरह तैयार है।
अस्पताल के कोविड वार्ड में 160 बेड और 28 वेंटिलेटर बेड तैयार हैं। यहां वर्तमान में 5 मरीजों का इलाज चल रहा है। इन सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है।
इन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है।
एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ नकुल चौधरी ने बताया कि कोरोना के पहले चरण के बाद से ही कोविड वार्ड में मरीजों का लगातार इलाज चल रहा है।
मेडिकल काॅलेज होने के कारण बाहरी जिलों से आने वाले मरीजों का भी यहां इलाज हो रहा है। पिछले 2 महीने में लगभग 200 कोरोना मरीजों का इलाज हुआ है।