17 साल के नाबालिक ने फांसी लगाकर दे दी जान, अगले साल देनी थी मैट्रिक की…

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर : 17 साल के एक स्टूडेंट इरशाद अली ने अपने घर में फांसी लगाकर जान (Student Irshad Ali Suicide) दे दे। मामला जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत गौरी शंकर रोड का है।

बताया जाता है की घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब वे गुरुवार सुबह उसके कमरे में गए. परिजनों ने इरशाद को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चार भाइयों में तीसरा था इरशाद

इरशाद चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। वह जुगसलाई के एक स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। अगले साल उसे मैट्रिक की परीक्षा देनी थी। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इरशाद के बड़े भाई दिलशाद के हर्निया (hernia) का ऑपरेशन हुआ था।

इस वजह से घर पर सिर्फ मां और इरशाद मौजूद थे। घर के अन्य लोग अस्पताल में थे। बुधवार की रात इरशाद घर आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वह स्कूल जाने के लिए नहीं उठा तो मां उसके कमरे में गई, तो तो देखा कि इरशाद (Irshad) फंदे पर लटका हुआ था।

Share This Article