जमशेदपुर में आटा चक्की व्यापारी से 2.13 लाख की चोरी, शिकायत दर्ज

पीड़ित मानगो गुणमय कॉलोनी निवासी बैजनाथ अग्रवाल आटा चक्की का व्यापार करता है। उसने बताया कि वह तार दुकान से 2.13 लाख रुपये एक बैग में लेकर घर की ओर निकला था

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: मानगो चौक के पास अज्ञात चोर ने स्कूटर में टंगे रुपयों से भरा बैग चुरा (Bag Stole) लिया ।

घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की। जिसके बाद पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरों की मदद से चोर को पकड़ने में लगी है।

क्या है मामला?

पीड़ित मानगो गुणमय कॉलोनी निवासी बैजनाथ अग्रवाल (Baijnath Agarwal) आटा चक्की का व्यापार करता है। उसने बताया कि वह तार दुकान से 2.13 लाख रुपये एक बैग में लेकर घर की ओर निकला था।

और रास्ते में दावा लेने दवाई दूकान गया। लेकिन बाद को स्कूटर पर ही छोड़ दिया। वापस आया तो बैग गायब (Bag Missing) था। जिसके बाद उसने आस-पास के लोगों से पूछा। चोरी का पता चलने पर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Share This Article