जमशेदपुर : सोनारी पुलिस (Sonari Police) ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को सुचना मिली थी कि सोनारी निर्मल बस्ती में एक व्यक्ति हथियार (Wepons) लेकर घूम रहा है।
सुचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रदीप गोराई (Pradeep Gorai) के रूप में हुई है।
क्या बरामद हुआ?
प्रदीप से पूछताछ में मालूम पड़ा कि उसे सोनारी जनता बस्ती का विरेन सरदार ने दिया है। इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर भी छापेमारी (Raid) कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, 2 जिंदा गोली (Country made Pistol, 2 live Bullets) और एक मोबाइल फोन बरामद किया।