जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाराद्वारी अमिता अपार्टमेंट (Baradwari Amita Apartment) में एक व्यवसायी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 20 लाख की चोरी (Theft) कर ली।
इसी मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। बता दें कि पुलिस ने CCTV और मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर दोनो को पकड़ा है।
क्या है मामला?
13 अक्तूबर की शाम व्यवसायी अमित जैन (Businessman Amit Jain) बाजार गए थे। घर का ताला बाहर से बंद था। रात 10 बजे जब वे बाजार से लौटकर आए तो देखा कि घर के बाहर लगा ताला टूटा है।
अंदर जाने पर देखा कि अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बाहर बिखरा हुआ है। Locker में जब जेवर की तलाश की तो वह नहीं मिला। चोरों ने लॉकर से जेवर को चुरा लिया था। जिसके बाद पुलिस को घटना की सुचना दी गई।