जमशेदपुर: सोनारी में फोन पर पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर जान (Wife Suicide) दे दी। घटना न्यू ग्वाला बस्ती की है और मृत्तिका का नाम शिल्पी कुमारी (26) है।
तीन साल के पहले शिल्पी की शादी अभीराजू (Abhiraju) नामक व्यक्ति के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालवालों और पति के साथ विवाद हो गया और अक्सर झगड़ा होता था।
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दायर
गुरुवार को शिल्पी कुमारी के साथ फोन पर पति की बातचीत हुई और उसी में कुछ कहासुनी हो गई। उसके बाद ही उसने फंदे से लटककर जान दे दी। इस मामले में पति और ससुरालवालों के खिलाफ आत्महत्या (Suicide) के लिए प्रेरित करने का एक केस दायर किया गया है।