जमशेदपुर में 83 हजार के तेल की चोरी और खरीदी करने वाले 3 गिरफ्तार

इस मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, 3 अक्टूबर की रात सभी आरोपी मिनी ट्रक लेकर गोदाम पहुंचे और वहां रखे तेल की चोरी कर ली

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: परसुडीह पुलिस (Parsudih Police) ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि इन तीनों पर बाजार समिति के एक गोदाम से सरसों तेल चोरी (Mustard Oil Theft) करने का आरोप है।

इस मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। 3 अक्टूबर की रात सभी आरोपी मिनी ट्रक लेकर गोदाम पहुंचे और वहां रखे तेल की चोरी कर ली। उसके अगले दिन चोरी के तेल को बागबेड़ा निवासी बंसीलाल को बेच दिया।

83 हजार का तेल 66 हजार में बेचा

83 हजार के तेल को चोरों ने 66 हजार में बेच दिया। पुलिस ने CCTV की मदद से चोरों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपियों में परसुडीह निवासी राजा प्रसाद और सूरज यादव (Raja Prasad and Suraj Yadav) के साथ बंसीलाल भी शामिल है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply