जमशेदपुर: पेट्रोल सब्सिडी पाने के लिए आवेदन करने की रफ्तार लगातार धीमी बनी हुई है।
इसमें आवेदकों के बीच उत्पन्न भ्रम की भूमिका तो है ही, बहुत से आवेदन रिजेक्ट भी हो रहे हैं।
कोल्हान के तीन जिलों में ही शनिवार दोपहर 12 बजे तक 555 आवेदन रिजेक्ट हो चुके थे।
इनमें पूर्वी सिंहभूम के 258, पश्चिमी सिंहभूम के 197 और सरायकेला खरसावां के 100 आवेदन शामिल हैं।
ये हैं आवेदन रिजेक्ट होने के कारण
इसके संबंध में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवेदन रिजेक्ट होने के दो प्रमुख कारण हैं।
पहला इनवैलिड मोबाइल नंबर और दूसरा 15 साल से अधिक पुरानी दोपहिया का होना।
ये दोनों नंबर जब एप में डाले जाते हैं तो आवेदन स्वत: रिजेक्ट हो जाता है।
हालांकि कुल आवेदन में यह संख्या भी प्रदर्शित होती है।
शनिवार को 12 बजे तक पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल 2823 लोगों ने आवेदन किए थे। 1506 आवेदन ही स्वीकृत हुए थे जबकि 1058 लंबित थे।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के 1234 लोगों ने आवेदन किए हैं जिनमें से 959 आवेदन स्वीकृत हुए थे और 78 पेंडिंग थे।
सरायकेला में वहां आवेदन करने वालों की संख्या 1318 थी। 1117 को स्वीकृति मिल चुकी थी जबकि लंबित आवेदनों की संख्या 101 थी।