जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित साइबर थाना ने दो माह पूर्व साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
मामला 15 दिसम्बर, 2021 का है। मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी सुदीप कुमार साइबर अपराधियों के चंगुल में फसकर 01 लाख 48 हजार 143 रुपये की ठगी का शिकार हो गये।
अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने का झांसा देकर उनसे ठगी की है। संदीप का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक की सोनारी शाखा में है। मोबाइल पर ठगी की सूचना मिलने पर उन्होंने साइबर थाना में इसकी लिखित शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।