जमीन पर सो रही बच्ची को सांप ने डंसा, मौत

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात पूरा परिवार जमीन पर सोया था

News Update
1 Min Read
1

Jamshedpur Girl Bitten By Snake : जमशेदपुर जिले के पोटका थानांतर्गत हेसलअमदा पंचायत के अमलाटोला गांव में 10 वर्षीय बच्ची रेणु सरदार की सर्पदंश से मौत (Death from Snakebite) हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात पूरा परिवार जमीन पर सोया था।

इसी दौरान एक सांप ने बच्ची को डंस लिया। इसके बाद के चिल्लाने पर परिजन उठे और आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Share This Article