जमशेदपुर: श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 (National Highway No. 18) के पास अज्ञात वहान की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत।(Death of Middle Age)
दुर्घटना के बाद गंभीर हालत में जख्मी को पुलिस बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
साइकिल सवार चंद्र हांसदा (46) की मौत हो गई। मृतक अपने रिश्तेदार के घर रहता था, जहाँ से अपने घर आने के दौरान ये घटना हुई।
अस्पताल में जाँच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।