जमशेदपुर: जिले के जुगसलाई थाना कैंपस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब युवक ने अपनी गर्दन व कलाई ब्लेड से काट ली।
घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। युवक के लहूलुहान होने पर थाने के पुलिसकर्मियों की सांसें फूलने लगी। आनन-फानन में घायल बागबेड़ा नया बस्ती निवासी उत्तम कुमार को उसकी मौसी राधा देवी व अन्य लोगों की मदद से पुलिस एमजीएम अस्पताल ले गई, जहां उसकी स्थिति अब खतरे से बाहर है।
बता दें कि युवक के साथ छह माह पहले ही लव मैरीज करने वाली युवती ने थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाई थी।
घायल युवक ने थाने के दो जवानों पर पूछताछ के दौरान पिटाई करने का आरोप लगाया है। कहा है कि पिटाई के बाद त्रस्त होकर गर्दन-कलाई काट ली। मालूम हो कि लव मैरीज करने वाले युवक व युवती अलग-अलग समुदाय के हैं। दोनों के बीच दो साल अफेयर चला था।
क्या है मामला
उत्तम कुमार ने बताया कि वह जुगसलाई मिल्लतनगर निवासी गुलनाज परवीन से दो साल से प्यार करता है। 6 महीने पहले उसने गुलनाज के साथ घर से भागकर मंदिर में शादी की और जुगसलाई थाने पहुंचकर लव मैरेज करने की लिखित जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।
गुलनाज उसके साथ रहने लगी। इस बीच गुलनाज के माता.पिता रात में उससे मिलने आते रहते थे। एक माह पूर्व गुलनाज बिना बताए अपने मायके चली गई। उसके साथ कोई विवाद भी नहीं हुआ था। मायके जाने के बाद उसने जुगसलाई थाने में प्रताड़ना की लिखित शिकायत की। जुगसलाई थाने से फोन कर उसे सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया।
वह परिजनों के साथ थाने पहुंचा तो वहां पहले से गुलनाज और उसके परिवार के लोग मौजूद थे। पूछताछ के दौरान दो पुलिसकर्मियों ने लव.मैरेज पर सवाल उठाते हुए उसकी बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद गुस्से में उसने ब्लेड से कलाई.गर्दन काट ली।
क्या कहते हैं थानेदार
इस संबंध में जुगसलाई थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि बागबेड़ा नया बस्ती के युवक और जुगसलाई मिल्लतनगर की युवती ने भागकर मंदिर में प्रेम विवाह किया था।
छह माह तक दोनों साथ में रहे, लेकिन कुछ दिनों पहले युवती मायके चली आई। युवती ने लिखित शिकायत की है। ससुराल नहीं लौटने पर प्रेमी उसकी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दे रहा है। शिकायत की जांच के लिए युवक को थाने बुलाया गया था।
थाने में दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनने पर प्लान बनाकर आए युवक ने अपने पास रखे ब्लेड से हाथ व गर्दन काट ली। पुलिस द्वारा पिटाई का आरोप गलत है। थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में सच्चाई कैद है।