जमशेदपुर: बर्मामाइंस पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले (Arms Act case) में फरार आरोपी कैरेज कॉलोनी निवासी कुणाल कुमार यादव को जेल भेज दिया।
आरोपी ने थाना में सरेंडर किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेजा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि 23 जून को आरोपी ने मनोज दास नामक युवक पर फायरिंग (Firing) की थी।
हालांकि पिस्तौल लॉक (Pistol Lock) होने के कारण गोली नहीं चली। तब से वह फरार चल रहा था मनोज दास और आरोपी के बीच पुरानी रंजिश है। इधर आरोपी बस्ती की एक युवती को शादी की नीयत से लेकर भागा था।.
आर्म्स एक्ट का केस होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया
युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत थाना में की थी। इसी मामले में कुणाल ने थाना में सरेंडर (Surrender) किया। आर्म्स एक्ट का केस होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी हो कि परसुडीह पुलिस ने भी 3 अक्टूबर को मनोज दास की हत्या की योजना बनाते रघुबीर पाठक, आजाद पॉल उर्फ बॉबी और सुमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था।