Jamshedpur Ex Soldier Dies in Road Accident : उलीडीह थाना अंतर्गत पिंकी होटल (Pinky Hotel) के पास सड़क दुर्घटना में घायल Army Retired मिथिलेश कुमार ठाकुर (Mithilesh Kumar Thakur) की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बता दें कि मिथिलेश ओल्ड पुरुलिया रोड के निवासी थे। उनका इलाज TATA मुख्य अस्पताल में चल रहा था। 18 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। मौत की पुष्टि के बाद Post Mortem कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।