जमशेदपुर: मानगो थाना में एक अजीब सी घटना घटी। बता दें कि चोरी (Roberry) के आरोप में हिरासत में लिए गए आरोपी ने ब्लेड से अपना हाथ काटकर आत्महत्या (Suicide) का प्रयास किया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में MGM अस्पताल में भर्ती कराया।
चोरी करते हुए पकड़ा गया आरोपी
बता दें कि आरोपी का नाम दिलजले है, जो की चोरी (Roberry) का काम करता था। दिलजले एक मकान में चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद उसे थाने में लाया गया।
उसे थाना में बैठा कर रखा गया, लेकिन वह मुंह में ब्लेड (Blade) छिपा कर रखा था उससे ही उसने आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस उसपर केस करने की तैयारी कर रही है।