जमशेदपुर: श्रीलेदर्स के आशीष डे हत्याकांड (Ashish Dey Murder Case) ने कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। बता दें कि कोर्ट ने हत्या के आरोपियों को बरी कर दिया है।
ज्ञात हो कि 2 नवंबर, 2007 को आशीष डे की साकची आम बागान के पास गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई थी। और मामले में तापस पाल ने साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
आरोपियों को किया गया बरी
दुमका जेल में बंद अपराधी अखिलेश सिंह उसके भाई अमलेश सिंह, सिटी इन होटल के मालिक विनोद सिंह और पप्पू डान को निचली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनायी थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें जमानत दे दी थी।
क्यों हुई आरोपियों की ज़मानत
एडीजे- 4 राजेन्द्र कुमार (ADJ- 4 Rajendra Kumar) की अदालत में मामले की सुनवाई हुई।
इस कांड में आरोपियों के पक्ष से 16 गवाही हुई । अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) की तरफ से पैरवी अधिवक्त विद्या सिंह, प्रकाश झा कर रहे थे।
वहीँ विपक्ष की ओर से आशीष डे की पत्नी समेत 17 लोगों की गवाही हुई थी। लेकिन केस गवाहों पर टिक नहीं पाया था। हत्या में कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं था।