जमशेदपुर: दीवाली व छठ के कारण बिहार जाने वाले ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे ने 08183 दानापुर सुपर विशेष किराया स्पेशल ट्रेन में 30 अक्टूबर से चार नवंबर तक अतिरिक्त लगाने का निर्णय लिया है।
इस ट्रेन में 30 से चार नवंबर के बीच 80 से अधिक वेटिंग है। वहीं, 08181 थावे स्पेशल ट्रेन में भी वेटिंग को देखते हुए दो अतिरिक्त कोच लगाकर भेजा गया।