Sex Racket in Adityapur: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार (Illegal Prostitution) का भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें छह युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया।
शिकायतों के बाद पुलिस ने बनाया प्लान
स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने पार्लर पर नजर रखनी शुरू की। कई दिनों की निगरानी के बाद पुलिस को जब अवैध गतिविधियों के सबूत मिले, तब कार्रवाई की गई। छापेमारी (Raid) के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में युवक-युवतियों को पकड़ा।
बाहरी राज्यों से लाकर कराते थे देह व्यापार
पुलिस जांच में सामने आया कि पार्लर में दूसरे राज्यों से युवतियों को लाया जाता था और उनसे अवैध काम करवाया जाता था। ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती थी और यह रैकेट काफी समय से सक्रिय था।
इलाके में सनसनी, जांच जारी
पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग दबी जुबान में कह रहे हैं कि ऐसे कई और ठिकाने शहर में हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।