जमशेदपुर : बुधवार को केंद्रीय कारा घाघीडीह में जिला प्रशासन की टीम ने छापामारी (Raid) की। धालभूम SDO पीयूष सिन्हा (SDO Piyush Sinha) के नेतृत्व में छापेमारी हुई।
इस दौरान QRT पार्टी भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि SDO ने जेल के एक-एक वार्ड, अस्पताल, शौचालय व अन्य जगहों का मुआयना किया। जेल से तंबाकू बरामद होने की बात कही जा रही है।