जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां (Seraikela-Kharsawan) जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी (Subarnarekha River) में नहाने के क्रम में दो दोस्त गहरे पानी में डूब गए।
बता दें कि घटना कल की है। घटना के 24 घंटों बाद यानी आज दोनों का शव नदी से बरामद किया गया।
दोनों का शव बरामद
मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी कुणाल और सिदगोड़ा निवासी विनायक उर्फ शिवम की डूबने से मौत हो गई। दोनों बिष्टुपुर केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज बीसीए के छात्र थे।
और बुधवार को घर से कॉलेज जाने के लिए निकले थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला।
पुलिस ने सबसे पहले कुणाल के शव को बाहर निकाला। फिर काफी मसक्कत के बाद गोताखोरों (Divers) की मदद से शिवम का शव निकाला गया।