सिपाही बहाली में TRP के लिए काम करेगी एजेंसी, टेंडर फॉर्म भरने का काम…

एजेंसी को बहाली प्रक्रिया में Form से लेकर एडमिट कार्ड जारी होने तक और डेटाबेस तैयार कौन करेगा। झारखंड में 13 000 जवानों की बहाली की चर्चा चल रही है

News Aroma Media
1 Min Read

Jamshedpur Constable Reinstatement: झारखंड में सिपाही बहाली में ट्रांसपेरेंट रिक्रूटमेंट प्रोसेस (TRP) में एजेंसी की मदद लेने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए टेंडर जारी किया गया है।

एजेंसी को टेंडर फॉर्म (Tender form) 8 दिसंबर तक भरना है। पुलिस प्रोविजन IG की तरफ से टेंडर की सूचना जारी की गई है। टेंडर में आठ पन्नों की सूचना है कि Database किस तरह से तैयार करना है। बहाली प्रक्रिया (Restoration Process) के लिए जो फॉर्म भरा जाना है, उसकी जांच होगी।

3 साल के लिए काम करेगी एजेंसी

एजेंसी को बहाली प्रक्रिया में Form से लेकर एडमिट कार्ड जारी होने तक और डेटाबेस तैयार कौन करेगा। झारखंड में 13 000 जवानों की बहाली की चर्चा चल रही है।

बताया जा रहा है कि एजेंसी को तीन साल के लिए काम दिया जाएगा। ट्रांसपेरेंट रिक्रूटमेंट प्रोसेस (TRP) के टेंडर के लिए जारी सूचना के बाद जल्द ही बहाली के लिए फॉर्म भरने की भी सूचना जारी हो सकती है।

Share This Article