जमशेदपुर और दुमका के तीन-तीन पर्यटक स्थल C श्रेणी में शामिल, CM हेमंत ने…

जमशेदपुर जिले के अंतर्गत जयोतिपहाड़ी,बहरागोड़ा, चाकुलिया स्थित तुलसीवनी शिवराम आश्रम, पोटका स्थित मुक्तेश्वर धाम को सी ग्रेड दिया गया है

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

 Dumka Three Tourist Places: राज्य सरकार ने जमशेदपुर के तीन पर्यटक स्थलों और दुमका के तीन पर्यटक स्थलों को राज्य के पर्यटन स्थल (Tourist Spot) C श्रेणी में शामिल कर लिया है। इस संबंध में पर्यटन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

जमशेदपुर जिले के अंतर्गत जयोतिपहाड़ी,बहरागोड़ा, चाकुलिया स्थित तुलसीवनी शिवराम आश्रम, पोटका स्थित मुक्तेश्वर धाम को C ग्रेड दिया गया है।

दुमका जिले के पुसारो नदी रिवर फ्रंट, रानेश्वर के काटा पोखर व भालसुमर दुर्गा मंदिर (Kata Pokhar and Bhalsumar Durga Temple) को राज्य सरकार ने पर्यटक स्थल के रूप में घोषित किया है। इस पर विभागीय मंत्री की भी सहमति ली गयी है। अब चयनित पर्यटक स्थलों को श्रेणी के अनुसार विकसित किया जायेगा।

Share This Article