जमशेदपुर: मानगो में एक आवासीय कालोनी में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में सोमवार को अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक अवधेश सिंह ने मामले के तीन आरोपित इंद्रपाल सिंह, शिवकुमार महतो और श्रीकांत महतो के नार्को टेस्ट रिपोर्ट साक्ष्य के रूप में अदालत में प्रस्तुत कराने की अर्जी अपर जिला व सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय की अदालत में दाखिल की है।
मानगो थाना की पुलिस ने आरोपितों का गुजरात गांधीनगर में नार्को टेस्ट कराया था। दूसरी ओर सोमवार को बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की जिरह शुरू हुई।
दुष्कर्म मामले की प्राथमिकी नाबालिग की मां की शिकायत पर 18 जनवरी 2018 को मानगो थाना में दर्ज की गई थी। इंद्रपाल सिंह सैनी, शिव कुमार महतो समेत अन्य के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
319 के तहत मामले में 22 से अधिक लोगों को आरोपित किया गया था। आरोपितों में डीएसपी अजय केरकेट्टा और इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी भी शामिल है।