जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के टेंपो स्टैंड पर रॉड (Rod) से हमला कर व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल (Injured) कर देने का एक मामला रविवार को गोलमुरी थाने में दर्ज कराया गया।
यह घटना सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती शांतिनगर के रहनेवाले परमेश्वर साव (Parmeshwar Sav) के साथ घटित हुई है। इस मामले में पड़ोस के ही रहने वाले सतीश कामर साव उर्फ कल्लू को आरोपी बनाया गया है।
जान से मारने की नियत से किया गया था हमला
यह घटना 29 दिसंबर गुरुवार को घटी थी, लेकिन मामला 8 जनवरी को गोलमुरी थाने तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने इंजूरी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
आरोप लगाया गया है कि जान मारने की नीयत से रॉड से हमला किया गया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा। पुलिस (Police) मामले की जांच में जुट गई है।