रेस्टोरेंट के किचन में अचानक लग गई आग, तेल में आग लगने के बाद किचन को भी…

सूचना पाकर अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची और आग पर फौरन काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : रविवार को जुगसलाई थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित भूख-प्यास रेस्टोरेंट के किचन की चिमनी से अचानक धुआं (Smoke From Bhuk Pyas Restaurant Kitchen Chimney) निकलने लगा और आग (Fire) लग गई।

लोगों ने जुगसलाई थाने और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची और आग (Fire) पर फौरन काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस कर रही आग लगने के कारण की जांच

बताया जाता है कि रेस्टोरेंट में कर्मचारी खाना बना रहा था कि अचानक तेल में आग लग जाने की वजह से किचन को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

जुगसलाई पुलिस पदाधिकारी एसके राय ने बताया कि आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग (Fire Department) को जानकारी दी गई जहां वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया। जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की आग लगने के पीछे मुख्य कारण क्या है।

Share This Article