झारखंड

जमशेदपुर के यात्रियों को बड़ी सुविधा!, टाटानगर-एर्नाकुलम अब पांच दिन चलेगी

Jamshedpur Tatanagar-Ernakulam Train: 1 जनवरी से टाटानगर-एर्नाकुलम ट्रेन (Tatanagar-Ernakulam Train) अब सप्ताह में पांच दिन चलेंगी। 20 दिसंबर को जारी पत्र के अनुसार, टाटानगर-एर्नाकुलम साप्ताहिक ट्रेन का अप-डाउन फेरा सप्ताह में तीन दिन बढ़ गया।

इससे बिष्टूपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर के महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा और कांग्रेस नेता जिम्मी भास्कर ने ट्रेन का फेरा बढ़ाने व परिचालन समय बदलने की मांग पर रेलवे को कई बार पत्र दिया था। टाटानगर से Ernakulam  के लिए ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को खुलेगी।

एलेप्पी के बदले शुरू हुई थी एर्नाकुलम ट्रेन

रोज चलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस के बदले एर्नाकुलम साप्ताहिक ट्रेन टाटानगर से शुरू हुई थी, क्योंकि रेलवे बोर्ड ने लिंक ट्रेन बंद करने का आदेश दिया था। 28 जनवरी 2021 को दो दिवसीय टाटानगर-एर्नाकुलम साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था। बिष्टूपुर श्रीराम मंदिर के महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा ने कहा टाटानगर स्टेशन से एर्नाकुलम की ट्रेन सुबह 5 बजे खुलती है।

इससे दूर रहने वाले यात्रियों को सुबह टाटानगर आकर ट्रेन (Train) पकड़ने में दिक्कत होती है। इससे रेलवे को ट्रेन खुलने के समय में बदलाव करना चाहिए, ताकि घाटशिला, चाईबासा और चांडिल के निवासी भी टाटानगर आकर ट्रेन पर सवार हो सके।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker