जमशेदपुर : BJP नेता अभय सिंह और भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले (Amarpreet Singh Kale) ने शनिवार को पूर्वी के विधायक सरयू राय (Saryu Rai) से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
हालांकि, कहा जा रहा है कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं।
विधायक सरयू राय (Saryu Rai) से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सिर्फ दो नेता नहीं, बल्कि 10-15 लोग मिलने आए थे, लेकिन तस्वीर में सिर्फ दो नेता ही दिख रहे हैं। असल में जेल से निकलने के बाद अभय सिंह शिष्टाचार मुलाकात के लिए आए थे।
भाजपा के लोग भागे-भागे बिष्टूपुर थाना पहुंचे
उल्लेखनीय है कि शास्त्री नगर दंगा मामले में जब अभय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर बिष्टूपुर थाने में रखा था तो उस समय सबसे पहले सरयू राय उनसे मिलने पहुंचे थे।
अभय सिंह को अपराधी की तरह हाजत में रखा गया था। यह देख सरयू राय पुलिसकर्मियों पर भड़क गए थे। विधायक के प्रयास से उन्हें हाजत से निकालकर सिरिस्ता में रखा गया था।
इसके बाद विधायक की पहल पर अभय सिंह को ब्रश-पेस्ट (Brush-Paste) उपलब्ध कराया गया था। सरयू राय के पहुंचने के बाद भाजपा के लोग भागे-भागे बिष्टूपुर थाना पहुंचे थे।