जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने लूट कांड के आरोपी बॉबी सुंडी को गिरफ्तार किया है।
बॉबी सुंडी ने जुगसलाई थाना अंतर्गत ब्रांच रामटेकरी रोड स्थित कामसा स्टील कार्यालय में मुंशी को चाकू एवं पिस्टल का भय दिखाकर नौ लाख 83 लाख लूट लिए थे।
जानकारी के अनुसार वह न्यू सीतारामडेरा का रहनेवाला है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले के तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हालांकि लूट के रुपये बरामद करने में पुलिस अब तक सफल नहीं हो सकी है। लूटकांड में शामिल बिरसागनर जोन नंबर-छह के रहनेवाले राकेश बहादुर ने लूट के रुपये से लाल रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी खरीदी थी।
इसमें उसके जीजा बिरसानगर जोन नंबर 11 के रहनेवाले प्रीतपाल सिंह ने भी सहयोग किया था।
पुलिस ने राकेश बहादुर और उसके जीजा प्रीतपाल सिंह को गिरफ्तार करते हुए स्कूटी भी बरामद कर ली थी। इस कांड में गोलमुरी हिंदू बस्ती के रहनेवाले अभिषेक कुमार खुरदरा को भी गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही आरोपियों के पास से लूटे गये रुपयों में से 29 हजार नौ सौ रुपये बरामद किये गये हैं। उन तीनों को पुलिस ने दस दिसंबर को ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
इस बीच मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बॉबी सुंडी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि कांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस की छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक ऋषिकेश कुमार सिंह और राजू कुमार गुप्ता के अलावा सहायक अवर निरीक्षक गोपाल पांडेय और सशस्त्र बल शामिल थे।