Businessman Wife Murder : शुक्रवार की देर रात को सरायकेला-खरसावां के कांदरबेड़ा में जमशेदपुर के व्यापारी रवि अग्रवाल की 40 साल की पत्नी ज्योति अग्रवाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
रवि अग्रवाल की जमशेदपुर के सीतारामडेरा में प्लाईवुड (Plywood) की दुकान है। उनका आवास सोनारी आस्था हाईटेक में है।
जानकारी के अनुसार, रवि अग्रवाल थोक कारोबारी (Wholesaler) भी हैं। एक महीने पहले उनकी कार में आकर किसी ने पोस्टर (Poster) लगा दिया था, जिसमें 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी।
इस पोस्टर में रंगदारी मांगने वाले ने लिखा था कि 26 फरवरी को 25 लाख रुपये लेकर दोमुहानी में आना है।
बताया जाता है कि रात में रवि अग्रवाल अपनी पत्नी ज्योति व दो बेटियों के साथ बालीगुमा स्थित मिनी पंजाब होटल गए थे। डिनर कर वे NH-33 होकर अपने सोनारी स्थित घर लौट रहे थे।
रास्ते में बार-बार रवि अग्रवाल को उल्टी (Vomiting) हो रही थी। इसके चलते होटल टेंथ माइल स्टोन के पास कार को रोकना पड़ा।
कार का दरवाजा खोलकर वे उल्टी करने के लिए ज्योंहि झुके कि बाइक से आए युवकों ने उनकी तरफ फायरिंग कर दी, जो उनके झुकने के कारण पत्नी ज्योति अग्रवाल के सिर में जा लगी।
किसी तरह रवि ने अपने पिता को कॉल लगाकर पीछे बैठे दोनों बच्चों को पकड़ा दिया और कार को लेकर भागते हुए TMH पहुंचे, जहां उनकी पत्नी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।