जमशेदपुर: शुक्रवार को जमशेदपुर (Jamshedpur) में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गरमनाला के पास अचानक एक कार ने स्कूटी को ठोक दिया। (Car Hit Scooty) इसके बाद कार बिजली के खंभे से जा टकराई।
हादसे में स्कूटी पर सवार दो छात्राएं जख्मी (Two Girl Students Injured) हो गईं। स्थानीय लोगों ने कार को तुरंत घेर लिया। घायल छात्राओं को TMH अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि एक छात्रा के पैर में गंभीर चोट लगी है।
कार सहित ड्राइवर को थाना ले गई पुलिस
जानकारी पाते ही बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार (Anjani Kumar) घटनास्थल पहुंचे। कार सहित चालक को थाने ले गए। स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार मानगो से बिष्टुपुर (Bishtupur) की ओर आ रही थी। छात्राएं साकची की ओर जा रही थीं। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर स्कूटी को धक्का मारा।