जमशेदपुर: झारखंड में साइबर क्राइम बड़ी चुनौती बन गई है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी बैंक अधिकारी तो कभी व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर ठगी करने की खबरें लगातार आ रही हैं।
इसी क्रम में जमशेदपुर जिले के सोनारी थाना क्षेत्र से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीया एक युवती से 11 लाख रुपए की ठगी खुद को विदेशी डाॅक्टर बताकर कर ली गई।
मामले में ठगी की शिकार युवती ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर रेणु गुप्ता इस मामले की जांच कर रही हैं।
युवती शहर की एक बड़ी कंपनी में काम करती है, जो अपनी शादी के लिए शादी डाॅट काॅम shadi.com पर बायोडाटा डाली थी।
युवती को ऐसे झांसे में लिया
साइबर थाने में दी गई लिखित शिकायत में ठगी की शिकार युवती ने बताया है कि उसने शादी के लिए शादी डॉट कॉम पर अपना बायोडाटा डाला था।
करीब एक माह पूर्व एक विदेशी युवक ने उससे शादी करने की इच्छा जताई। बताया था कि वह डॉक्टर है और विदेश में रहता है।
दोनों के बीच बात शुरू हुई। नंबर का लेन.देन भी हुआ। युवक ने उससे शादी करने की इच्छा जताई। एक महीने तक लगातार बातचीत कर युवक ने पहले उसे अपने झांसे में ले लिया।
फिर बातचीत के दौरान ही ठग ने उससे मिलने की इच्छा जताई। कहा.वह उससे मिलने इंडिया आ रहा है और उसके लिए कुछ विदेशी गिफ्ट्स भी लेकर आ रहा है।
एयरपोर्ट पर फंसने की बात बोल मंगवाए पैसे
इसके बाद युवती ने कहा कि ठग ने उसे बताया कि इंडिया आने के दौरान उसे मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम वालों ने पकड़ लिया है।
सामान छोड़ने के लिए पैसे की डिमांड की जा रही है। और उसके पास इतने पैसे नहीं है कि वह सामान छुड़ा सके। इस तरह वह ठग के झांसे में आ गई। इसके बाद ठग ने उससे अपने खाते में पैसे मंगवाए।
वह भी लगातार उसके खाते में पैसे ट्रांसफर करती रही। करीब 20 बार में ठग ने उससे 11 लाख रुपए की ठगी कर ली। जब उसे ठगी का एहसास हुआ तो साइबर थाने पहुंच मामले की शिकायत की।