खेल-खेल में पटाखों की आग में झुलसा बच्चा

झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में साकची थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुद्वारा बस्ती के रहने वाले आठ वर्षीय आर्यन पांडेय खेलते हुए पटाखे के बारूद से झुलस गया।

Central Desk
1 Min Read

Child burnt in the fire of Fire Crackers: झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में साकची थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुद्वारा बस्ती के रहने वाले आठ वर्षीय आर्यन पांडेय खेलते हुए पटाखे के बारूद से झुलस गया।

कैसे और कब हुआ हादसा

घायल बच्चे को इलाज के लिए MGM में भर्ती कराया गया है। इस घटना में उसके चेहरे, हाथ और शरीर के अन्य हिस्से जल गए है। घटना मंगलवार देर शाम की है।

आर्यन के पिता चंद्रशेखर पांडेय ने बताया कि घर के बाहर कुछ बच्चे पटाखे का बारूद इकट्‌ठा कर जलाने का प्रयास कर रहे थे। तभी विस्फोट (Explosion) हो गया और आर्यन उस विस्फोट में झुलस गया। आर्यन साकची गुरुद्वारा स्कूल के दूसरी कक्षा का छात्र है।

Share This Article