Child Dies Due to Drowning : जमशेदपुर जिले के मानगो गौड़ बस्ती के समीप स्वर्णरेखा नदी (Swarnarekha River) में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे पेलू गोप की रविवार की रात मौत हो गई।
पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से बच्चे का शव (Dead Body) नदी से बाहर निकाला और सोमवार को Postmortem के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
घटना के संबंध में पीलू की मां ने बताया कि वह बाल कटवाने के बाद नदी में नहाने गया था। जहां नहाने के दौरान वह डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।