Jamshedpur Chocolate Distributor Warehouse: रविवर को जमशेदपुर के मानगो के डिमना रोड स्थित एक चॉकलेट डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम (Chocolate Distributor Warehouse) में अचानक आग लग गई।
रविवार की छुट्टी होने के कारण गोदाम बंद था। गोदाम से धुआं निकलता देख पास ही एक मेडिकल दुकान वाले ने Distributor सूरज पोद्दार को फोन पर घटना की सूचना दी।
सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन की एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
₹200000 के नुकसान का अनुमान
डिस्ट्रीब्यूटर सूरज ने बताया कि घटना से थोड़ी देर पहले ही वे गोदाम बंद कर घर के लिए निकल गए थे। पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर घटना की सूचना दी।
सूरज ने बताया कि पास ही बिजली का Transformer है। संभवत: Short Circuit ने चिंगारी निकली होगी, जिससे गोदाम में आग लगी गई होगी। सूरज ने बताया कि आग से लगभग दो लाख का नुकसान होने का अनुमान है।