जमशेदपुर: पुलिस लाइन गोलमरी में एक सिपाही की छत से गिरने से मौत (Police Death) हो गई। बता दें कि सिपाही फ्लैट के छत से फोन पर बात करते करते अनियंत्रित हो गया और निचे गिर गया।
घटना के बाद आनन-फानन में उसे TMH अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चौथे माले से गिरने के कारण वह बच ना सका।
बता दें कि मृतक जोहन पुलिस केन्द्र जमशेदपुर में जोहन सिंह (Johan Singh) (39) तुरकाडीह लेसलीगंज पलामू का निवासी था।