जमशेदपुर: शुक्रवार की रात 2 बजे के आसपास कुंदन सिंह (Kundan Singh) पर अपराधियों ने अचानक फायरिंग (Firing) शुरू कर दी।
बताया जाता है कि कुंदन की जांघ में गोली लगी है। वारदात बागबेड़ा थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक (Lal Building Chowk) के पास हुई। वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद अपराधी फरार हो गए।
रमेश सिंह और अंकित पर गोली चलवाने का आरोप
पुलिस ने कुंदन को जख्मी हालत में TMH अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जांघ से गोली निकाल दी है। कुंदन की पत्नी चांदनी ने फायरिंग करवाने का आरोप रमेश सिंह और अंकित उर्फ जादू पर लगाया है।
बताया कि वह कुंदन के साथ वह घर पर ही थी। इसी बीच 8-10 की संख्या में अपराधी उनके घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया।
कुंदन ने जैसे ही खिड़की खोली, उसपर फायरिंग कर दी गई। फायरिंग (Firing) करने में अंकित और अमन पाठक मौजूद थे। सभी रमेश सिंह का नाम ले रहे थे।