जमशेदपुर: परसुडीह (Parsudih) के रहने वाले अजीत कुमार सिंह (Ajit Kumar Singh) से साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने एक लाख की ऑनलाइन ठगी की।
यह घटना 20 जनवरी की है। घटना के संबंध बताया जाता है कि पीड़ित व्यक्ति से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) का प्रीमियम जमा करने के नाम पर फोन किया।
उसके बाद खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिया। रुपये की निकासी होने के बाद उन्हें समझ में आया कि वे साइबर बदमाशों (Cyber Bullies) के शिकार हो गये हैं।
प्रीमियम की राशि जमा करने के नाम पर हुई लूट
इसके बाद पीड़ित ने परसुडीह थाने (Parsudih Police Station) में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अजीत कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें 20 जनवरी को अलग-अलग तीन मोबाइल नंबरों (Mobile Numbers) से फोन आया था।
इसमें 9810998546, 7303513714 और 9170235034 से फोन आया था, और प्रीमियम की राशि जमा करने के नाम पर पैसों की निकासी हो गई।