जमशेदपुर : साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) से समाज के सभी तबकों के लोग परेशान हैं। कब किसे ठगी (Fraud) का शिकार बना लिया जाए, कोई नहीं जानता।
ताजा मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के की गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी है। यहां के एक टाटा मोटर्सकर्मी (Tata Motorskarmi) के खाते से साइबर अपराधियों ने 90 हजार रुपये उड़ा लिये।
साइबर थाना में दर्ज नहीं हुआ मामला
बताया जाता है कि पीड़ित कर्मी जब मामले की शिकायत लेकर बिष्टूपुर साइबर थाना पहुंचे तो वहां केस दर्ज नहीं किया गया। पुलिस ने कहा कि दो लाख से कम की ठगी का मामला स्थानीय थाना का है।
भुक्तभोगी ने ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की थी। इस बीच उन्हें कुछ सामान रिप्लेस करना था। इसके लिए उन्होंने फोन किया। इसके बाद उन्हें आधार कार्ड भेजने के लिए कहा गया था।
उनके खाते से सोमवार को बातों ही बातों में 90 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। इसके बाद उन्होंने खाता और ATM कार्ड ब्लॉक करवा दिया। अब स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।