जमशेदपुर में साइबर ठगी, खाते से उड़ाए 1.28 लाख

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जमशेदपुर में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड को पेट्रोल कार्ड में मर्ज करने का झांसा देकर कुल 1.28 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली है।

 बहधोखाधड़ी का यह मामलारागोड़ा मटिहाना निवासी बंकिम बिहारी करण के साथ हुए है। पीड़ित ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना में इसकी लिखित शिकायत की है।

पुलिस थाने में दिए गए शिकायत पत्र में पीड़ित की ओर से बताया गया कि गत 20 जनवरी को उन्हें फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड मुंबई का कर्मचारी बताया।

उसने कहा कि क्रेडिट कार्ड और पेट्रोल कार्ड को एक कर देंगे। इससे अलग-अलग कार्ड रखने को जरूरत नहीं होगी। एक ही कार्ड से दोनों काम हो जाएंगे।

साथ ही कहा कि वर्तमान में जो कार्ड है उसकी लिमिट भी दूसरे कार्ड में आ जाएगी। नया कार्ड कुछ दिनों में उन्हें मिल जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके लिए कार्ड में दिया हुआ नंबर और ओटीपी बताना होगा। ठग की बातों में आकर पीड़ित ने पूरी जानकारी दे दी। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड और एसबीआईजा दूगोड़ा ब्रांच के क्रेडिट कार्ड ने कुल 1.28 लाख निकाल लिए गए।

Share This Article