जमशेदपुर में 3.49 लाख की साइबर ठगी

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: साइबर ठगों ने मानगो निवासी सैयद सफीउल्लाह के बैंक खाते से मंगलवार को 3.49 लाख रुपये निकाल लिए।

पुलिस को दिए गए अपने बयान में सफीउल्लाह ने बताया है कि अपने खाते में होने वाले ट्रांजेक्शन के संबंध में जानकारी लेने के लिए बैंक का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर खोजकर फोन किया था।

थोड़ी देर बाद दूसरी तरफ से कॉल आई। बताया गया कि बैंक के कस्टम केयर से बोल रहे हैं। उन्होंने समस्या के बारे में पूछा। बैंक खाते के बारे में जानकारी दी।

थोड़ी देर बात खाते में पहले से मौजूद पैसे की अवैध तरीके से निकासी कर ली गई।

थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक सैयद सफीउल्लाह का इंडसइंड बैंक के मानगो शाखा में खाता है। उसमें एलआईसी का पेमेंट नहीं आने पर बैंक का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गूगल में मिले नंबर 180041204155 पर फोन किया। इस पर फोन रिसीव करने वाले ने उन्हें दूसरे नंबर से कॉल करने की बात कही। कुछ देर बाद 89275566972 नंबर से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आई।

कॉल करने वाले ने उनके खाते में तुरंत पैसे मंगवा देने की बात कही। इसके लिए सफीउल्लाह के एटीएम कार्ड का नंबर सहित कई और जरूरी जानकारियां मांगी।

सैयद सफीउल्लाह के मोबाइल पर पांच बार ओटीपी आया। उन्होंने पूछने पर कॉल करने वाले को ओटीपी बता दिया। ठनके खाते से कुल 3.49 लाख रुपए कट गए।

सैयद सफीउल्लाह जानकारी लेने बैंक गए तो उन्हें पता चल गया कि वे साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। ठगों ने उनके एफडी को भी तोड़कर सारे रुपए ट्रांसफर कर लिए है। इसके बाद मामला साइबर थाने पहुंचा। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article