जमशेदपुर: आय दिन साइबर ठगों से लोग कदर परेशान है की ये साइबर ठग कभी किसी के अकाउंट से 70 हजार तो कभी लाखों का गबन क्र जाते हैं।
ऐसी ही एक घटना बारीडीह बस्ती में रहने वाले कार्पेंटर उमेश शर्मा के साथ भी घटी है। साइबर ठगों ने खुद काे सोनारी आर्मी कैंप का जवान पंकज कुमार पांडे 70 हजार रुपए की ठगी कर ली।
इस संबंध में उमेश शर्मा ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है।
उमेश कुमार एल्युमिनियम का दरवाजा बनाने का काम करता है। थाने में दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा कि 31 जनवरी की शाम 9394867255 नंबर से उसके माेबाइल पर कॉल आया।
कॉल करने वाले ने खुद को सोनारी आर्मी कैंप का जवान पंकज कुमार पांडेय बताया और कहा कि उसे एल्युमिनियम का दरवाजा बनवाना है।
बातचीत के दौरान उसने दरवाजे का ऑडर दिया और पेमेंट के लिए उमेश के माेबाइल पर पेटीएम का लिंक भेजकर उस पर 5 रुपए का रिक्वेस्ट भेजने को कहा।
रिक्वेस्ट भेजने के साथ ही उसे 10 रुपए प्राप्त हुए। इसके कुछ देर बाद उसके खाते से पांच बार में 70 हजार रुपए की निकासी हो गई। उक्त नंबर पर दाेबारा काॅल करने पर फोन बंद मिला।
युवती के खाते से 17 हजार की निकासी
दूसरी घटना में साइबर ठगों ने परसुडीह की युवती प्रीति बाला से 17,700 रुपए की ठगी की है। युवती ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है।
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर सामान बेचने का विज्ञापन डाला था। सामान की कीमत 299 रुपए रखा है।
30 जनवरी को उसके इंस्टाग्राम आईडी पर aakansa 5454 नाम के आईडी से वॉयस कॉल आया। फाेन करने वाले ने सामान खरीदने की इच्छा जताई। पेमेंट गूगल पे से करने काे कहा। इसके बाद उसने पेमेंट के लिए स्क्रीनशॉर्ट भेजा।
31 जनवरी को युवती अपना पासबुक अपडेट कराने बैंक गई तो उसे पता चला कि उसके खाते में पैसे ताे नहीं आए, बल्कि उसके खाते से 17700 रुपए की अवैध निकासी हो गई है।