जमशेदपुर : शनिवार की सुबह टाटानगर स्टेशन (Tatanagar station) के पार्सल गेट के पास सात नंबर रेल ट्रैक पर एक युवक की डेड बॉडी (Dead Body) बरामद हुई है।
मृतक मूल रूप से वैशाली बिहार का रहने वाला था। टाटानगर RPF पोस्ट प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि शव बरामद होने की सूचना मिली है। पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।
रेल पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
सूचना मिलने पर RPF और GRP की टीम मौके पर पहुंची। Dead Body को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान शिव शंकर कुमार (34) के रूप में हुई है।
वह मेकॉन लिमिटेड कंपनी (Mecon Limited Company) में ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत था। फिलहाल रेल पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मालगाड़ी के सामने कूद कर युवक ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है।