जमशेदपुर: सोनारी के कागलनगर में दो लोगों पर कुछ युवकों ने लाठी, डंडे और हॉकी से जानलेवा हमला (Deadly attack) कर दिया। बता दें कि उन लोगों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था।
घटना के बाद घायल अवस्था में घायलों को तत्काल MGM अस्पताल लाया गया। जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है।
घटना में शामिल आरोपी
विनायक शर्मा और शिवा लहरी पर हमला किया गया। शिवा लहरी लेहरी बस्ती का निवासी है। विनायक के भाई केशव शर्मा के साथ कोलकाता में पैसा को लेकर विवाद यहां के युवकों के साथ हो गया था।
इसी को लेकर फोन पर अंकित सिंह (Ankit Singh) की कहासुनी हो गई। इसके बाद अंकित सिंह, सुधांशु और भल्ला समेत छह लोग आए और घेरकर पिटाई कर दी। सिर फोड़ दिया और फिर सभी लोग भाग गए। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।